Haryana-Fit India इंडिया साइकिलिंग अभियान का शुभारंभ
कुरुक्षेत्र, 17 दिसंबर (हप्र)
Fit India ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी बॉक्सर मनोज कुमार ने कहा कि देश की तरक्की में केवल स्वस्थ नागरिक ही अपना योगदान दे सकता है। इस देश के नागरिक को स्वस्थ रहने के लिए रोजाना साइकिलिंग को अपनाना चाहिए। वे मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र में फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले ओलम्पियन मनोज कुमार, साई कुरुक्षेत्र के सहायक निदेशक बाबू राम रावल, साइकिलिंग के चीफ कोच कुलदीप सिंह वडैच, हरियाणा साईकिलिंग एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर, साई के भूतपूर्व चीफ कोच गुरविन्द्र सिंह ने फिट इंडिया साइकिलिंग रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।
Fit India ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी मनोज कुमार सहित 90 से ज्यादा साइकिलिंग खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर नागरिकों को आधुनिक दौर में फिर से साईकिल को अपनाकर हमेशा फिट रहने का संदेश भी दिया।