Haryana-दिपांशु सांगवान ने 100 मीटर रेस में जीता गोल्ड
05:18 AM Dec 18, 2024 IST
Advertisement
बरवाला, 17 दिसंबर (निस)
Advertisement
हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप सोनीपत में संपन्न हुई। इसमें दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र दिपांशु सांगवान ने 100 मीटर रेस में हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले दिपांशु ने अंडर 12 आयु वर्ग की रिले रेस में जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीत कर परचम लहराया था।
स्कूल पहुंचने पर एमडी व प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू, प्रिंसिपल सीमा भनवाला, सुनीता, नरेश भ्याण व अन्य स्टाफ सदस्यों ने विजेता खिलाड़ी का फूलमालाओं से स्वागत किया।
Advertisement
Advertisement