For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Crime : गवाही की रंजिश में दुर्घटना की योजना बना किया कत्ल, कैंटर ने खोला राज

07:20 PM Dec 16, 2024 IST
haryana crime   गवाही की रंजिश में दुर्घटना की योजना बना किया कत्ल  कैंटर ने खोला राज
Advertisement

इकबाल सिंह शांत /निस
डबवाली, 16 दिसंबर

Advertisement

Haryana Crime : धारा-307 के मामले में गवाही की रंजिश में दुर्घटना की योजना बनाकर किए गए हत्याकांड को सिटी पुलिस डबवाली ने सुलझा लिया है। आरोपी द्वारा जला कर छोड़े कैंटर ने हत्याकांड की सारी परतें खोल कर रख दीं। सिटी पुलिस ने आरोपी विजय मोहन वासी शेरगढ़ को काबू कर लिया है।

उक्त मामले में गत 28 नवंबर को गांव शेरगढ़ निवासी प्रमोद कुमार दोपहर को मोटरसाइकिल पर अपने घर गांव जा रहा था। जैन मंदिर के नजदीक पीछे से आए एक तेज रफ्तार कैंटर के चालक ने बाइक में सीधी टक्कर मारी, जिससे प्रमोद की सड़क पर गिरने से मौत हो गई थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि जांच के दौरान घटना मे प्रयोगशुदा कैंटर नंबर पीबी03बीसी-3726 को राज कनाल नहर की पटरी से जला लावारिश हालात में बरामद किया गया।

Advertisement

पूछताछ व रिकॉर्ड के आधार पर कैंटर का असल मालिक विजय मोहन वासी शेरगढ़ पाया गया। जांच में सामने आया कि मृतक प्रमोद के पिता सुशील कुमार की आरोपी विजय मोहन से पुरानी रंजिश पाई गई। विजय मोहन वगैरह के खिलाफ थाना सिटी डबवाली में धारा 147/148/149/323/506/307 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 355/17 दर्ज है, जिसमें विजय मोहन को अदालत से सजा हो चुकी है। मुकद्दमा हाई कोर्ट चंडीगढ़ में अपील पर है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विजय मोहन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह मृतक के घर व खेत का पड़ोसी है। जिस दिन उसे व उसके साथियों को मृतक प्रमोद की गवाही से धारा 307 भा.द.स.में सजा हुई थी, तो उसने उसी दिन मन में ठान ली थी की वह उसे किसी भी तरह मारकर ही रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पूर्व के प्राप्त साक्ष्य से विजय मोहन पुत्र हजारी लाल वासी शेरगढ़ द्वारा अपने कैंटर से मोटर साइकिल मे पीछे से सीधी टक्कर मार कर प्रमोद कुमार की हत्या करना पाया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement