Haryana-Award-एसडीएम ने सम्मानित किये 88 अधिकारी, कर्मचारी
लोहारू, 8 जनवरी (निस)
Award- खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बुधवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मनोज दलाल ने 88 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान उनके कार्य के साथ-साथ उनके व्यवहार से भी होती है। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को चाहिए कि वे अपना कार्य पूरी निष्ठा, लगन व ईमानदारी से करें। ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को हमेशा याद रखा जाता है। दूसरों के लिए भी वे अधिकारी कर्मचारी प्रेरणा स्रोत होते हैं।
विधानसभा व लोकसभा के चुनाव का कार्य सामान्य या कार्यालयीन कार्य से भिन्न होता है और बड़ी जिम्मेवारी का कार्य होता है। यह बड़ी अच्छी बात है कि लोहारू में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी, उन्होंने अपना कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। परिणाम स्वरुप विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सका।