Haryana Assembly Question Hour: फरीदाबाद में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भिड़े मंत्री व विधायक
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 27 मार्च
Haryana Assembly Question Hour: बल्लबगढ़ विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 2 और त्रिखा कालोनी, सेक्टर-4, सेक्टर-62, 64 व 65 में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। अवैध कब्जे के मुद्दे पर संसदीय कार्य मामले मंत्री महिपाल सिंह ढांडा के साथ उनका टकराव भी हुआ। ढांडा ने कहा कि सरकार दो महीने में अवैध कब्जा हटवाने की कोशिश करेगी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि जब विभाग की टीम अतिक्रमण हटवाने जाती है तो हमारे लोगों द्वारा ही फोन करके रुकवा दिया जाता है।
इस पर भड़के मूलचंद शर्मा ने कहा – मैंने कभी भी कब्जा हटवाने वालों को रोका नहीं। ना ही कभी इस संदर्भ में किसी अधिकारी को फोन किया। ढांडा ने कहा – मैंने किसी एक सदस्य के लिए यह बात नहीं कही है। सभी विधायकों से आग्रह किया है कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों को हटवाने के लिए सहयोग करना चाहिए। इसके बाद जाकर यह मामला शांत हुआ। ढांडा ने यह भी स्वीकार किया कि पौने दो एकड़ जमीन पर पक्की बिल्डिंग बनाई हुई हैं। सरकार इन्हें भी खाली कराएगी।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के लिए रिहायशी आवास की कमी है। यह प्राइम लैंड है और यहां जमीन की कीमत सवा लाख रुपये प्रति वर्गगज से भी अधिक है। इस जमीन पर सामुदायिक भवन, फायर ब्रिगेड भवन सहित अन्य सुविधाएं दी जा सकती हैं। ढांडा ने बताया कि कुल नौ एकड़ जमीन पर कब्जा था। इसमें से दो एकड़ जमीन से कब्जा 2020-21 के दौरान छुड़वाया गया। इसके बाद भी 12-13 बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पांच एकड़ से अधिक जमीन पर अभी भी अवैध अतिक्रमण है।
32 करोड़ में बनेगा निगधु कॉलेज
शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी के पूछने पर बताया कि निगधु में सरकारी कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण पर 32 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च होंगे। दो महीने में सरकार इसकी प्रशासनिक अनुमति देगी और कॉलेज निर्माण शुरू होगा। कॉलेज में स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए हरियाणा लोकसेवा आयोग व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को डिमांड भेजी जा चुकी है। कबीरपंथी ने कहा कि स्टॉफ नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। नियमित भर्ती होने तक सरकार वैकल्पिक प्रबंध करे।
कलायत में बनेगा बारातघर
कलायत नगर पालिका द्वारा भगवान परशुराम बारातघर निर्माण करवाया जाएगा। जुलाई-2018 में बारातघर के लिए 1 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी दी गई। यह बारातघर पौने दो एकड़ जमीन पर बनना था। निकाय मंत्री महिपाल ढांडा ने स्थानीय विधायक विकास सहारण के सवाल पर बताया कि लोगों की डिमांड पर बारातघर की जमीन बढ़ाकर तीन एकड़ कर दी गई। ऐसे में सरकार ने बजट में भी बढ़ोतरी करके 2 करोड़ 38 लाख रुपये कर दिया। 1 करोड़ 87 लाख खर्च किए जा चुके हैं। अब दूसरे चरण में बाकी पैसा बारातघर पर लगाया जाएगा।
धारूहेड़ा को मिलेगी तहसील
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की मांग पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि धारूेहड़ा को नियमों के तहत उपमंडल का दर्जा नहीं दिया जा सकता। वर्तमान में धारूहेड़ा उप-तहसील है। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय स्तर से प्रस्ताव आएगा तो सरकार धारूहेड़ा को अपग्रेड करके तहसील का दर्जा देगी। लक्ष्मण यादव ने कहा कि धारूहेड़ा में 37 गांव आते हैं और आबादी भी एक लाख 25 हजार से अधिक है। मंत्री की ऑफर को स्वीकार करते हुए यादव ने कहा कि वे तहसील का प्रस्ताव बनवा कर भेजेंगे।
पृथला के किसानों को सौगात
पृथला हलके के गांवों – भानकपुर, नंगला, जोगियान, कबूलपुर बांगर व मोहल्ला लौधियापुर में भूजल की क्वालिटी में सुधार के लिए सिंचाई विभाग ने योजना बनाई है। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के सवाल पर बताया कि खारे पानी की समस्या का हल करने के लिए 20 नलकूपों की स्थापना होगा। एजेंसी को इसका काम अलॉट किया जा चुका है। तेवतिया ने कहा कि चालीस फीट की गहराई तक पानी खारा है। किसानों की बिजाई भी वक्त पर नहीं होती और फसलों का उत्पादन भी कम होता है।
गौशालाओं को मिलेंगे शैड
सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने बेसहारा पशुओं का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने सिरसा की दो गौशालाअों में जमीन की उपलब्धता बताते हुए इनमें शैड निर्माण की मांग की। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्थानीय निकायों की परिधि में आने वाली गौशालाएं अगर आवेदन करती हैं तो सरकार की ओर से शैड के लिए ग्रांट दी जाएगी। गोयल ने कहा कि नई गौशालाओं की स्थापना पर भी सरकार जोर दे रही है। इसी तरह से कुत्तों का टीकाकरण करवाया जा रहा है।
मांडीखेड़ा में होंगी ट्रामा सुविधाएं
फिरोजपुर-झिरका विधायक मामन खान इंजीनियर ने मांडीखेड़ा में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा में ट्रामा सुविधाओं के लिए 201 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। इसके तहत मांडीखेड़ा के नागरिक अस्पताल में 17 करोड़ से अधिक की लागत से ट्रामा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
अस्पताल को पांच एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस भी मिलेंगी। इस अस्पताल को अपग्रेड करके 100 से 200 बिस्तर का किया जा रहा है। मामन खान ने आरोप लगाया कि प्रदेश के 22 जिलों में से अकेला नूंह ऐसा है, जहां एक भी ट्रामा सेंटर नहीं है। पिछले दस वर्षों में सड़क हादसों में जिला में 2 हजार 296 लोगों की जान जा चुकी है। अगर ट्रामा सेंटर बनेगा तो लोगों की जान बचाई जा सकेगी।