मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Assembly Question Hour: मुख्यमंत्री की मंत्रियों के साथ हुई बैठक में इस तरह ‘ना’ से ‘हां’ हो गया जवाब

02:07 PM Mar 18, 2025 IST
featuredImage featuredImage

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 18 मार्च

Advertisement

Haryana Assembly Question Hour: हरियाणा के विधायकों द्वारा बजट सत्र के दौरान लगाए जाने वाले सवालों के जवाबों की सरकार पहले समीक्षा करती है। सत्र की शुरूआत से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अधिकांश सवालों को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक करते हैं। इन बैठकों में सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब विभागों की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब ‘ना’ में आए हैं लेकिन बाद में उन्हें ‘हां’ में बदल दिया गया।

मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। पानीपत सिटी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक और रोजाना लगने वाले जाम की समस्या को लेकर आटो मार्केट को शहर से बाहर शिफ्ट करने का सवाल लगाया हुआ था। सुबह मुख्यमंत्री ने मंत्रियों व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की। मौजूदा आटो मार्केट चार एकड़ जमीन में है। बैठक में यह बात सामने आई कि शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट की पांच एकड़ जमीन है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Haryana Assembly Session: 2009 में हुई इंस्पेक्टर भर्ती में अनियमिताताओं को लेकर विधानसभा में हंगामा

इस बैठक में शिक्षा मंत्री व पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल सिंह ढांडा ने भी जोर देते हुए कहा कि आटो मार्केट को शिफ्ट करने की जरूरत है। इसके बाद बैठक में फैसला लिया गया कि वर्कशॉप की इस पांच एकड़ जमीन पर आटो मार्केट बनाई जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान जब यह मुद्दा प्रमोद विज ने उठाया तो शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पानीपत की मौजूदा आटो मार्केट में 170 दुकानें हैं और शहर से बाहर नई आटो मार्केट बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है।

यह भी पढ़ेंः Punjab News: पांच सदस्यीय समिति के सदस्यों ने अकाली दल का भर्ती अभियान शुरू किया

रेवाड़ी में बनेगी कॉलेज बिल्डिंग

भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण का मुद्दा उठाया। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि लिसाना ग्राम पंचायत ने 8 एकड़ 1 कनाल 8 मरला जमीन कॉलेज निर्माण के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को पट्टे पर दी है। बिल्डिंग का नक्शा तैयार करवाया जा रहा है। इस पर अगले वित्तीय वर्ष में काम शुरू कर दिया जाएगा। यादव ने कहा कि 2015 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कॉलेज की घोषणा की थी। 2017 से 6 कमरों में कक्षाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ेंः OBC Reservation : राहुल गांधी ने किया तेलंगाना में OBC आरक्षण का समर्थन, कहा – यही पूरे देश की जरूरत

ड्रेनेज पक्का करने पर होगा विचार

जुलाना विधायक विनेश फोगाट के सवाल पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हलके की ड्रेनों की सफाई करवाई गई है। जून-2023 के बाद पानी का कोई ओवरफ्लो नहीं है। सरकार ने पंप हाउसों की क्षमता बढ़ाई है। पंप हाउसों पर 24 घंटे सातों दिन बिजली आपूर्ति हो रही हैं। कच्ची नहरों को पक्का करने की मांग पर श्रुति चौधरी ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो सरकार इस पर भी विचार करेगी।

यह भी पढ़ेंः न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये, कार्यदिवस 150, MANREGA पर सोनिया गांधी ने राज्यसभा में उठाया सवाल

कोसली में बनेगा हॉकी का एस्ट्राट्रफ

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि विभाग द्वारा कोसली के कंवाली गांव में हॉकी खिलाड़ियों के लिए हॉकी अकादमी स्थापित करेगी। यहां हॉकी एस्ट्राट्रफ भी बनाया जाएगा। इसके लिए साइट प्लान 23 जनवरी को ही विभाग के पास रेवाड़ी से पहुंचा है। इस पर विचार किया जा रहा है। यहां से विधायक अनिल ढहीना की मांग पर खेल मंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में सरकार इस पर काम शुरू कर देगी।

घरों के ऊपर से हटेंगी बिजली तारें

महेंद्रगढ़ हलके में 163 ऐसी जगहों की पहचान बिजली निगम ने की हैं, जहां घरों के ऊपर से बिजली की लाइनें गुजर रही हैं। सरकार ने इन सभी लाइनों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। बिजली मंत्री अनिल विज ने महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव के सवाल के जवाब में बताया कि अगले छह महीनों में तारों को घरों के ऊपर से हटा दिया जाएगा।

पशु चिकित्सकों की होगी भर्ती

कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा के सवाल पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि राज्य में पशु चिकित्सकों के कुल 1184 स्पीकृत पद हैं। इनमें से 157 पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि इन पदों को भी भरने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मंजूरी मिलते ही भर्ती की जाएगी। वहीं कालका के में पशु चिकित्सकों के सभी 10 पद भरे होने की जानकारी मंत्री ने सदन में दी।

फतेहपुर बनेगा नगर पालिका

पुंडरी हलके की फतेहपुर ग्राम पंचायत को सरकार नगर पालिका का दर्जा देगी। यहां से विधायक सतपाल जाम्बा के सवाल पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि दिसंबर-2024 में ही पुंडरी विधायक की ओर से इस मांग को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने 28 जनवरी को ही कैथल डीसी को पत्र लिखकर पूरी रिपोर्ट मांग ली है। डीसी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी।

Advertisement
Tags :
Anil Vijharyana assembly question hourHaryana Inspector RecruitmentHindi NewsHR1haryana assembly sessionSaini Vs Hoodaअनिल विजसैनी बनाम हुड्डाहरियाणा इंस्पेक्टर भर्तीहरियाणा विधानसभा प्रश्नकालहरियाणा विधानसभा सत्रहिंदी समाचार