प्रदेश में हर घंटे कैंसर के तीन से ज्यादा नये मरीज
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 18 मार्च
हरियाणा में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ वर्षों में कैंसर रोगियों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक साल के दौरान प्रदेश में कैंसर के 30 हजार 475 नये मामले सामने आये, यानी रोजाना 83 और हर एक घंटे में 3 से अधिक। सिरसा और फतेहाबाद में सबसे अधिक मामले हैं।
फतेहाबाद से कांग्रेस के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया के सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 2024 में हरियाणा में सामने आये कैंसर मरीजों का आंकड़ा विधानसभा में रखा। पिछले दिनों केंद्र सरकार राज्यसभा में यह बात स्वीकार कर चुकी है कि घग्गर नदी में प्रदूषण की वजह से भी कैंसर फैल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को पेश किए बजट में भी कैंसर को लेकर चिंता जताई। इसलिए, अम्बाला कैंट की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलों में अटल कैंसर केयर सेंटर स्थापित करने की घोषणा बजट में की गयी है। वर्तमान में प्रदेश के आठ शहरों में कैंसर उपचार की सुविधा है। अम्बाला कैंट के अटल कैंसर केयर सेंटर में पांच वार्डों में 50 बिस्तरों की व्यवस्था है। फरीदाबाद सिविल अस्पताल में तीन और कुरुक्षेत्र तथा पंचकूला अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए छह-छह बिस्तरों का प्रबंध है। यमुनानगर के सिविल अस्पताल में 20 और रोहतक में स्थापित किए गये क्षेत्रीय कैंसर केंद्र में 80 बिस्तर हैं। रोहतक में चार वार्ड कैंसर मरीजाें के लिए बनाए गये हैं। वहीं, झज्जर के बाढ़सा में स्थापित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में 22 वार्ड हैं और इनमें 710 बिस्तरों का प्रबंध है। फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में कैंसर मरीजों के दो वार्डों में 40 बिस्तर हैं।
जिलों के अस्पतालों में 7639 रोगी
हरियाणा में एक साल में दर्ज हुए 30 हजार 475 मरीजों में से 7 हजार 639 मरीज जिलों के अस्पतालों में आए हैं। पीजीआई रोहतक में 3 हजार 636, सोनीपत के भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में 171, नूंह के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में 88, करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 235, हिसार के अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में 309 तथा जिला अस्पताल लैब में 1340 मरीज आए हैं।
कैंसर इंस्टीट्यूट में भी मरीजों की भीड़
बाढ़सा स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में एक वर्ष में 3 हजार 987 नये कैंसर मरीज आए हैं। फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में 962, अम्बाला कैंट के अटल कैंसर केयर सेंटर में 622, पीजीआई चंडीगढ़ में 1377 तथा पंजाब के न्यू चंडीगढ़ स्थित तथा संगरूर स्थित होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट में हरियाणा के 1386 मरीज भर्ती हुए हैं। इसी तरह से प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में पिछले एक साल में कैंसर के 8 हजार 814 मरीज दर्ज हुए हैं।