Haryana Congress List: कांग्रेस ने 45 और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, 4 सीट अभी भी होल्ड पर
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू चंडीगढ़, 11 सितंबर
कांग्रेस ने लम्बे इंतजार के बाद नामांकन-पत्र दाखिल करने से कुछ घंटे पहले प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी की। इनमें से एक सूची में 40 प्रत्याशियों के नाम हैं और दूसरी में पांच के नाम। इससे पहले पार्टी 41 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी के आपसी खींचतान के चलते चार सीट अभी भी होल्ड हैं। राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल और हिसार से सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी के बेटे विकास सहारन को कलायत से टिकट दिया है।
वहीं अंबाला से सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी मुलाना हलके से चुनाव लड़ेंगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई को पंचकूला तथा पूर्व मंत्री चौ़. निर्मल सिंह को अंबाला सिटी से टिकट मिला है। 2019 के चुनावों में पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के विरोध के चलते निर्मल सिंह का टिकट कट गया था। जगाधरी हलके से सैलजा अपने करीबी और पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान को टिकट दिलवाने में कामयाब रही हैं।
जींद में पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता, फतेहाबाद में पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, रतिया में पूर्व विधायक जरनैल सिंह तथा सिरसा से गोकुल सेतिया को प्रत्याशी बनाया है। गोकुल सेतिया ने पिछले दिनों ही कांग्रेस ज्वाइन की थी। 2019 का चुनाव उन्होंने सिरसा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था। पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल को ऐलनाबाद तथा सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश को आदमपुर से प्रत्याशी बनाया है।
आरती राव के सामने अनिता यादव
अटेली में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव के सामने कांग्रेस ने पूर्व सीपीएस अनिता यादव को टिकट दिया है। नारनौल से पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह,
बावल में पूर्व मंत्री डॉ़ एमएल रंगा, कोसली में पूर्व विधायक जगदीश यादव, पटौदी में परल चौधरी, हथीन में मोहम्मद इजराइल, पृथला में पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, बड़खल में विजय प्रताप सिंह, बल्लबगढ़ में पूर्व सीपीएस शारदा राठौर की जगह पराग शर्मा तथा फरीदाबाद में लखन कुमार सिंगला को कांग्रेस ने टिकट दिया है।
कांग्रेस ने देर रात जारी सूची में पांच और प्रत्य़ाशी घोषित किए। इनमें अंबाला कैंट से परिमल परी, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू, नरवाना (आरक्षित) से सतबीर, रानियां से सर्वमित्र कंबोज व तिगांव से रोहित नागर को टिकट दिया गया है।