For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हरियाणा कला परिषद ने कलाकार के कार्यक्रमों पर लगायी रोक

10:36 AM Aug 04, 2024 IST
हरियाणा कला परिषद ने कलाकार के कार्यक्रमों पर लगायी रोक
Advertisement

रेवाड़ी, 3 अगस्त (हप्र)
प्रसिद्ध सांग सम्राट व लोक कवि मास्टर नेकीराम की रागनियों से उनका नाम हटाने वाले और हरियाणवी संस्कृति की दुर्दशा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने वाले कलाकार के कार्यक्रमों पर हरियाणा कला परिषद ने रोक लगा दी है। मास्टर नेकीराम साहित्य एवं लोकनाट्य कला संरक्षण परिषद और सरपंच ग्राम पंचायत जैतड़ावास ने हरियाणा कला परिषद के निदेशक को लिखित शिकायत भेजी गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए परिषद ने उसके कार्यक्रमों पर रोक लगाई है।
हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके पास नाम हटाने वाले कलाकार की पहले भी शिकायत आ चुकी है। दूसरे प्रदेश का रहने वाला यह व्यक्ति सरकार से ही सांग कार्यक्रम लेता है और सरकार के ही खिलाफ बोलता है। इसके द्वारा हरियाणवी संस्कृति की दुर्दशा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि हम खुशनसीब हैं कि हरियाणा के सांग कलाकार ऐसा व्यवहार नहीं करते। हरियाणा के जो सांगी हैं उन्हें पता है इसलिए वह अपनी सांग परंपरा को बहुत अच्छे से निभाते हैं। इसलिए अब उस कलाकार को कार्यक्रम देने बंद कर दिए हैं। प्रदेश के लोक कवि मास्टर नेकीराम की रचनाओं से इसके द्वारा उनका नाम हटाना और हटवाना निंदनीय है। सांग सम्राट मास्टर नेकीराम साहित्य कला मंच के पदाधिकारियों और साहित्य प्रेमियों ने इस के कार्यक्रमों पर रोक लगाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और हरियाणा कला परिषद का आभार जाताया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×