Haryana : हर हलके में लगेंगे ‘खुले दरबार’, मौके पर होंगे समाधान
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 16 दिसंबर
बुधवार से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फील्ड में होंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी 90 हलकों में ‘खुले दरबार’ लगाने का निर्णय लिया है। सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के हलकावार धन्यवादी दौरों का खाका तैयार कर लिया गया है। इस दौरान न केवल लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी बल्कि कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी होगा। जिलों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से इन खुले दरबारों में उपस्थित रहना होगा।
हरियाणा में विधानसभा के ये चुनाव भाजपा ने इस बार नायब सिंह सैनी को चेहरा बनाकर लड़े। भाजपा 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही। मुख्यमंत्री अपने इस धन्यवादी दौरों के कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेंगे। बुधवार यानी 18 दिसंबर से शुरू होने वाले खुले दरबार के पहले चरण में मुख्यमंत्री 11 हलकों को कवर करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अलावा मुख्य सचिव डॉ़ विवेक जोशी द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, सभी अधिकारियों से हलकावार चल रही विकास परियोजनाओं को लेकर भी रिपोर्ट तलब की गयी है। इनमें कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो पूरे हो चुके हैं, उन्हें जनता को समर्पित करेंगे। वहीं नई विकास योजनाओं की शुरुआत भी इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। लोगों की समस्याओं की सुनवाई भी मुख्यमंत्री करेंगे।
मुख्यमंत्री की कोशिश रहेगी कि खुले दरबार में अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोगों को तुरंत समाधान दिया जा सके। इसीलिए डीसी व एसपी के अलावा सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहना होगा। इतना ही नहीं, उन अधिकारियों को पहले ही सचेत कर दिया गया है, जिन्होंने लोगों के रुटीन के कार्यों को भी बेवजह लटकाया हुआ है। खुले दरबार में लापरवाही व कोताही के मामले सामने आने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज भी गिर
सकती है।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के खुद हलकावार जाने के पीछे मतदाताओं का धन्यवाद करने के साथ-साथ दूसरा कारण उनके पास चंडीगढ़ पहुंच रहे लोगों की बड़ी संख्या भी है। उन्होंने यह महसूस किया है कि जिलों में सुनवाई नहीं होने की वजह से ही लोग चंडीगढ़ पहुंचते हैं। सीएम खुद लोगों के बीच जाकर उन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही करवाएंगे, जिनका हल वहीं हो सकता है।
कल कालका से होगी शुरुआत
सीएम के धन्यवादी दौरों की शुरुआत 18 दिसंबर को कालका हलके से होगी। इस दौरान कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री कैथल के पूंडरी विधानसभा में सायं तीन बजे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का 22 दिसंबर को हिसार के उकलाना में दो बजे कार्यक्रम होगा। 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे करनाल की इंद्री विधानसभा और कुरुक्षेत्र की पिहोवा विधानसभा में दो बजे पहुंचकर जनता का धन्यवाद करेंगे। 25 दिसंबर को रेवाड़ी के कोसली विधानसभा में कार्यक्रम होगा। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री पहले 11 बजे करनाल की असंध तथा दो बजे गुरुग्राम की सोहना पहुंचेंगे। 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हिसार की नलवा और दो बजे महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरा करेंगे। 29 दिसंबर को जींद की नरवाना विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के हलकावार होने वाले धन्यवाद कार्यक्रमों को लेकर पार्टी की ओर से स्थानीय सांसदों व विधायकों को सूचना भेजी जाएगी। सीएम के साथ सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं और बड़ी मांगों को लेकर सांसद व विधायक भी मौके पर ही अपना फीडबैक दे सकें।