भिवानी, 8 जनवरी (हप्र)पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस के जागरूकता शिविर में मुख्यातिथि के रूप में साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने नोडल होल्ड अकाउंट विष्णु सिंह, सिटी कपिल और एसपीओ वीरेंद्र सिंह, बैंक से सीएफएल स्वीटी व एमके महता ने शिरकत की। कार्यक्रम अधिकारी शालू और सुनीता ने बताया कि शिविर में उपस्थित अतिथिगणों ने एनएसएस की स्वयं सेविकाओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट में साइबर ठगी से बचने, डीपी फ्रॉड, कोरियर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, मोबाइल एप से फ्रॉड के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके साथ सरकारी बैंकिंग योजनाओं बारे में भी जागरूक किया।