भिवानी, 8 जनवरी (हप्र)युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में आयोजित ध्यान पखवाड़े शिविर का समापन हो गया।इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि डीआईपीआरओ संजीव सैनी ने शिरकत की। उन्होंने अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। मा. मनोज, समाजसेवी रमेश सैनी, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, विक्रम कांगड़ा, आशु, आशुतोष वर्मा, सीताराम, रचना शुक्ला, डा. हरेंद्र पुनिया, कुशाल ग्रोवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि ध्यान शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, क्योंकि ध्यान एवं योग जैसी क्रियाओं को अपनाकर व्यक्ति शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सकता है। यदि व्यक्ति रोजाना ध्यान करता है तो शरीर की 90 प्रतिशत बीमारियां ठीक हो जाती हैं।