Haryana-सीएम के ओएसडी से मिले लेक्चरर, सौंपा ज्ञापन
समालखा, 24 दिसंबर (निस)
लेक्चरार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के डॉ. रविंद्र डिकाडला, संरक्षक सुनील नेहरा के नेतृत्व में प्रदेश के लेक्चररों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में मुलाकात की और लेक्चरारों की विभिन्न मांगों का मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री के ओएसडी यशपाल यादव से मुलाकात के दौरान लेक्चरार वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान महावीर सिंह गहलावत ने मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए प्रिंसिपल पदोन्नति की मांग 7500 सीनियरिटी तक करने, 2016 के बाद के सभी लेक्चररों की सीनियरिटी बनाने तथा जिन प्राध्यापकों का प्रोबेशन पीरियड पूरा हो चुका है, उन्हें कंफर्म करने, सभी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का पद सृजित करने और प्रिंसिपल के पद पर लेक्चर से ही 100% पदोन्नति करने तथा राज्य पुरस्कार से सम्मानित सभी शिक्षक वर्ग को दो वर्ष की अतिरिक्त सेवा करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि सभी मांगों पर अधिकारियों द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई और मांगों जल्दी कार्रवाई होने की बात भी कही।
प्रतिनिधिमंडल में पानीपत जिला के प्रधान राजेश कुमार मलिक, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र सिंह, संजय कुमार, विनोद कुमार व काजल आदि शामिल रहे।