मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana : शिकायत करने आये युवक की स्कूल परिसर में हत्या

04:48 AM Dec 21, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव घिकाड़ा में शुक्रवार को स्कूल बस के नीचे आई बच्ची के हादसे की सीसीटीवी फुटेज। -हप्र

चरखी दादरी, 20 दिसंबर (हप्र)
गांव चरखी स्थित एक निजी स्कूल की बस ने गांव घिकाड़ा में सरपंच की करीब तीन साल की बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस बच्ची के ऊपर से निकल गई लेकिन गनीमत रही कि बच्ची टायर के नीचे नहीं आई लेकिन उसे चोटें आई। बाद में बच्ची का पिता अपने साथियों के साथ बस चालक की शिकायत करने स्कूल पहुंचा। जहां बस चालक के साथ झगड़े में बस चालक के साथी ने गन्ने छिलने वाले दरांत से बच्ची के पिता के साथ पहुंचे फतेहगढ़ निवासी युवक नवीन पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को रोहतक पीजीआई में करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल की बस शुक्रवार को रूट से बच्चों को लेने के लिए घिकाड़ा गांव में गई थी। उसी दौरान गली में घिकाड़ा सरपंच विपिन की करीब 3 साल की बच्ची बस के आगे आ गई। बस की टक्कर से बच्ची बाल-बाल बच गई।
बच्ची का पिता अपने साथियों के साथ बस चालक की शिकायत करने स्कूल पहुंचे। इस दौरान फतेहगढ़ निवासी नवीन भी उनके साथ मौजूद था। शिकायत के दौरान कहासुनी होने पर बस चालक के साथी ने गन्ने छिलने के दरांत से नवीन पर हमला कर दिया। नवीन के पेट पर काफी चोटें आई जिसके बाद उसके साथ उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। लेकिन रोहतक पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसनी सुभाष चंद्र सहित सदर थाना पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

Advertisement

जांच के बाद होगी आगामी कार्रवाई : डीएसपी

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि स्कूल पहुंचे फतेहगढ़ निवासी नवीन की हमले में हत्या हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम स्कूल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। सदर थाना पुलिस टीम रोहतक पीजीआई पहुंची है और परिजनों के बयान दर्ज किये जाएंगे। उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement