Haryana-वन विभाग ने बंद करवाया घाटा-उदेलाका बास का अवैध रास्ता
गुरुग्राम, 18 जनवरी (हप्र)
अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शनिवार को गांव घाटा से उदेलाका बास तक बनाया गया अवैध रास्ता बंद करा दिया है।
अरावली की पहाड़ियों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार खनन पूरी तरह से बंद है लेकिन फिरोजपुरझिरका से सटे राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी तहसील के गांव छपरा में राजस्थान सरकार ने क्रेशर जोन बनाया है। इन क्रेशर जोन का रास्ता केवल राजस्थान के ही पहाड़ों से होकर गुजरता है। वहीं छपरा क्रेशर जोन जाने के लिए अवैध खनन माफियाओं ने खंड के गांव घाटा से उदेलाका बास गांव तक जाने के लिए अरावली की पहाड़ियों को काटकर व ग्राम पंचायत की भूमि के अलावा वन विभाग की भूमि पर लगभग पांच किलोमीटर का अवैध रास्ता बना दिया।
यहां एक तरफ अरावली की पहाड़ियां राजस्थान से लगती हैं तो दूसरी तरफ यह पहाड़ियां हरियाणा की सीमा से लगती हैं। इस भौगोलिक स्थिति का फायदा अवैध खनन माफिया बेखौफ से उठाते हैं। खनन माफिया द्वारा बनाए रास्तों को वन विभाग ने शनिवार को भारी पुलिस बल के साथ बंद कर दिया।
अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं
थाना प्रभारी फिरोजपुरझिरका अमन यादव का कहना है कि ओवरलोड और अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। अगर किसी ने दोबारा रास्ता खोला तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ओवरलोड वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। घाटा समशबाद के पहाड़ों में वन विभाग की जगह पर बने अवैध रास्ते को उन्होंने वन विभाग के साथ मिलकर काट दिया है।