Haryana : लोहारू नगर पालिका चुनाव के लिए बढ़ी सरगर्मियां
सुशील शर्मा/निस
लोहारू, 21 दिसंबर
लोहारू नगर पालिका चुनाव के लिए सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं। प्रधान पद के सीधे चुनाव होने से इस बार एक तरफ जहां अनेक दावेदारों ने डिजिटल वोटिंग का संग्राम छेड़ा हुआ है, वहीं प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतदाता सूची के ड्राफ्ट पर 23 दिसंबर तक नगरपालिका एवं 27 दिसंबर तक एसडीएम के पास मतदाता अपने दावे एवं आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
प्रधान बनने के सपने संजोने वाले अनेक दावेदारों ने इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपने पक्ष में अधिक से अधिक वोट करके रोजाना डिजिटल प्रधान बनने की होड़ बनाई हुई है। नगरपालिका में 14 वार्ड हैं, लेकिन डिजिटल प्रधानों की तादाद 30 से भी अधिक बन आई है। इस बार प्रधान का चुनाव सीधे होने के कारण प्रत्येक प्रत्याशी के लिए यह चुनाव कम से कम 50 लाख रुपये से ऊपर का जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
एसडीएम एवं रिवाइजिंग अथॉरिटी मनोज दलाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार नगर पालिका लोहारू में चुनाव के लिए वार्ड वाइज ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। नगरपालिका लोहारू की नई वार्ड बंदी अनुसार 14 वार्डों में कुल मतदाता 11075 हैं। इनमें 5759 पुरुष मतदाता तथा 5315 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता अपने वोट संबंधी दावे या आपत्ति 23 दिसंबर तक नगर पालिका कार्यालय लोहारू में प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे। तत्पश्चात 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।