For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-भूपेंद्र हुड्‌डा, दीपेंद्र में नयी पार्टी बनाकर चलाने की काबिलियत नहीं

04:00 AM Jan 10, 2025 IST
haryana भूपेंद्र हुड्‌डा  दीपेंद्र में नयी पार्टी बनाकर चलाने की काबिलियत नहीं
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बात करते कांग्रेस नेता व पूर्व सीपीएस रण सिंह मान। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 9 जनवरी (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस में सूची सहित राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रण सिंह मान ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा व उसके बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा में नयी पार्टी बनाकर उसे चलाने की काबिलियत नहीं है। पुत्र मोह के चलते ही भूपेंद्र हुड्‌डा ने चेहतों को जिला प्रभारियों की सूची में शामिल करवाया। हुड्‌डा ने चाटुकारों के लिए राजनीति की तो हाईकमान को सूची रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।
रण सिंह मान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान फ्री हैंड मिलने पर कांग्रेस पार्टी में काम करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को खुड्‌डे लाइन लगाने का काम किया। इसके चलते पार्टी को नुकसान हुआ और हार हुई। पार्टी हाईकमान हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बदलने फैसला लेती है तो पार्टी को उसका फायदा मिलेगा और गुटबाजी भी दूर होगी। मान ने कहा कि हुड्‌डा की जिद्द के चलते व पुत्र मोह के कारण की हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी और पार्टी बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि बापू-बेटा को लोगों के बीच आकर माफी मांगनी चाहिए और सही कांग्रेसियों की पहचान करके पार्टी के लिए न्यौछावर होना होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement