Haryana-भाजपा ने नियुक्त किये अटेली क्षेत्र के 4 मंडल अध्यक्ष
मंडी अटेली, 18 जनवरी (निस)
भारतीय जनता पार्टी की अटेली विधानसभा क्षेत्र के 4 मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव के कार्यालय पर की गई। चुनाव अधिकारी भाजपा नेता मनीष मित्तल, जिला महामंत्री भवानी शंकर, सुरेश पटीकरा की देख-रेख में हुए। इसमें अटेली से गणियार निवासी मुकेश यादव को अटेली मंडल अध्यक्ष, कनीना से हनुमान अगिहार, भोजावास से हरपाल सिंह, बाछौद मंडल से मंजीत भीलवाड़ा सर्वसम्मति से चुने गये। कैबिनेट मंत्री के पीए विकास यादव व गोविंद स्वामी की मौजूदगी में यह नियुक्तियां की गयीं।
इस मौके पर आईटी जिला अध्यक्ष आनंद मेहता, पूर्व चेयरमैन विकास यादव, दिनेश जेलदार, राजेंद्र लांबा, सतबीर सेहलग, विनोद कटकई, कर्मबीर खिची, प्रमोद सुजापुर, प्रदीप सैनी, सुनील हजारीवास, सचिन कलवाड़ी, सतबीर, तेजप्रकाश, सतीश कुमार, अशोक लांबा, बाबुलाल मुड़िया खेड़ा मौजूद रहे।