For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-फर्जी बिल बनाकर नगरपालिका को लूट रहे अधिकारी

04:06 AM Jan 15, 2025 IST
haryana फर्जी बिल बनाकर नगरपालिका को लूट रहे अधिकारी
Advertisement

जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 14 जनवरी
गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने मंगलवार को नगरपालिका चीका के सभागार में लोगों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने नपा सचिव से पूरे हो चुके विकास कार्यों व उन पर खर्च की गई राशि के संंबंध में जानकारी ली। शिकायतें लेकर आए लोगों ने विधायक को बताया कि नपा द्वारा सफाई ठेकेदार को 25 लाख रुपए महीना का भुगतान किया जाता है जबकि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। लोगों की शिकायत के उपरांत विधायक ने सचिव से सफाई कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा तो सचिव सूची उपलब्ध करवाने की बजाय मामले को टालते नजर आए।

Advertisement

विधायक देवेंद्र हंस के समक्ष वार्ड नंबर 16 के पार्षद तरसेम गोयल, वार्ड नंबर 2 के पार्षद दलबीर सीड़ा व अन्य ने बताया कि वर्तमान चेयरपर्सन ने अपने अढ़ाई साल के कार्यकाल में शहर के विकास पर 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च दर्शाई है जबकि शहर में कहीं भी इतनी राशि के काम हुए नजर नहीं आ रहे। पार्षदों ने आरोप लगाए कि अधिकारी आपसी मिलीभगत से मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल बनाकर चीका नपा को जमकर लूट रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि पिछले अढ़ाई साल में हुए विकास कार्यों पर खर्च की गई राशि की विजिलेंस से जांच करवाई जाए तो एक बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। वार्ड नंबर 2 के पार्षद दलबीर सीड़ा ने आरोप लगाया कि चीका नगरपालिका की चेयरपर्सन द्वेष भावना से काम करती हैं।

घोटाले को विधानसभा में उठाऊंगा : विधायक

विधायक देवेंद्र हंस ने पत्रकारों को बताया कि आज वे पहली बार चीका नगरपालिका में लोगों की समस्याएं सुनने आए थे लेकिन यहां के पार्षदों व आम लोगों ने नगरपालिका अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के काफी गंभीर आरोप लगाए है। विधायक ने कहा कि वे चीका नगरपालिका द्वारा करवाए गए विकास कार्यों और उनके लिए किए गए भुगतान की जांच करवाने के लिए सरकार को लिखेंगे। विधायक ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे मामले को विधानसभा सत्र में भी उठाने से नहीं हिचकेंगे।

Advertisement

फर्जी बिल बनाने के आरोप सरासर झूठे : चेयरपर्सन

नपा चेयरपर्सन रेखा रानी ने कहा कि सभी कामों के प्रस्ताव पार्षदों के कहे अनुसार ही डाले जाते हैं। आज तक उन्होंने अपनी मर्जी से एक भी काम का प्रस्ताव नहीं डाला। फर्जी बिल बनाने के आरोप सरासर झूठे हैं। जनता का पैसा जनता के हितों के लिए लगाया जा रहा है। एक भी बिल ऐसा नहीं है जो बिना काम किए गलत तरीके से बनाया गया हो। हाउस की मीटिंग चुनाव से पहले बुलाई गई थी और आगामी मीटिंग इसी माह बुलाने पर विचार किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement