Haryana-अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को घेरा
बरवाला, 14 जनवरी (निस)
मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला द्वारा अनाज मंडी मार्ग पर स्थित कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विभिन्न विधानसभा हलकों से खास समर्थक कांग्रेसी नेता शामिल हुये।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रो.संपत सिंह, राम भगत शर्मा, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, धर्मबीर गोयत व सुखबीर डूडी आदि नेताओं ने शिरकत की। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का दर्द उपस्थित नेताओं के संबोधन में साफ तौर पर छलका। कार्यक्रम में मंच का संचालन अजीत बेनीवाल ने किया।
मंच से अपने संबोधन में यह कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जमकर बरसे और बोले कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मूर्ख सलाहकार ले लिये जिन्हें केवल अपने परिवार के लोगों के लिये टिकट लेकर उन्हें जितवाना था। इतना ही नहीं अन्य हलकों में जातिवाद फैलाकर व कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने आजाद उम्मीदवार खड़े कर उनको हरवाने का काम किया। कांग्रेस नेताओं ने यहां तक कहा कि लोग उन्हें व कांग्रेस को वोट देना चाहते थे। परंतु इन चंद सलाहकारों ने वरिष्ठ नेताओं को बरगला कर केवल अपने फायदे के लिये जातिवाद का सहारा लिया।
नेताओं ने यहां तक कह दिया कि इन लोगों को प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। ये केवल परिवार के लोगों को राजनीति में लाकर अपना व्यवसाय करना चाहते हैं। नेताओं ने अपने संबोधन में उस आडियो रिकार्डिंग का जिक्र भी किया जिनमें एक पूर्व विधायक जातिवाद की बात करते सुनाई दिये।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राम निवास घोड़ला द्वारा इस प्रकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करने की पहल का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अजीत बेनीवाल, सुनील सोनी, पम्मी सरदार, सुनील मित्तल, गोलू सरदार, ओम प्रकाश वधवा, रामस्वरूप मदान व बलबीर बागड़ी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।