Haryana-जिला उद्योग केंद्र की संयुक्त निदेशक से मिला कोबी प्रतिनिधिमंडल
बहादुरगढ़, 1 जनवरी (निस)
झज्जर जिला उद्योग केंद्र की संयुक्त निदेशक संजीत कौर व औद्योगिक विस्तार अधिकारी मंजीत से उद्यमियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने मुलाकात की। कोबी पदाधिकारियों ने संगठन से जुड़े झज्जर जिले के सभी उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए उद्योगों के विकास के लिए कुछ सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखे ताकि वह उद्योगों के विकास से संबंधित सुझाव सरकार तक पहुंचने में सहायक बन सकें।
कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा कि उद्योगों के समग्र विकास के लिए सरकार को नई और ठोस नीतियां अपनानी चाहिए। औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भूमि की नीलामी के बजाय आवंटन के आधार पर भूमि उपलब्ध कराई जाए, ताकि भू-माफिया की गतिविधियां कम हों और उद्योगों का विकास हो। साथ ही उन्होंने आगामी हरियाणा बजट 2025-26 के लिए कुछ सुझाव दिए।
प्रवीण गर्ग व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि नए उद्योग स्थापित होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, राजस्व में योगदान होगा और देश की प्रगति में उद्योग और भी ज़्यादा क्षमता से भागीदार बनेंगे।