Haryana-जरूरतमंदों को बांटे 700 कंबल, ट्राई साइकिल व सिलाई मशीनें
सोनीपत, 15 जनवरी (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल दिवान ने बुधवार को सेक्टर-14 स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में 700 से अधिक बुजुर्गों व जरूरतमंदों को कंबल, ट्राई साइकिल व सिलाई मशीनें वितरित की। कार्यक्रम का आयोजन दिवानचंद चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया।
दिवानचंद चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कमल दिवान ने सीनियर सिटीजन वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों को साथ लेकर कंबल बंटवाए। कमल दिवान ने बताया कि बुधवार को इस कार्यक्रम में 700 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल दिए गए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इस कड़ाके की ठंड में शहर में कोई भी जरूरतमंद बिना गर्म कपड़ों के नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है। दिवानचंद चैरिटेबल ट्रस्ट इसी संदेश पर काम कर रहा है। बुधवार को जरूरतमंदोंं को सिलाई मशीनें और ट्राई साइिकल का भी वितरण भी किया। जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर लाजपत मुखी, मोहन टुटेजा, ओमप्रकाश मुंजाल, प्रेम धमीजा, केसी बतरा, महेंद्र अरोड़ा, प्रेम रेलन, जोगेंद्र खुराना, वेद किंगर, सतीश विरमानी मौजूद रहे।