ईंटों से भरी ट्रेक्टर-ट्राली पलटी, नीचे दबने से बाइक चालक घायल
रेवाड़ी, 15 जनवरी (हप्र)
बुधवार की सुबह रामगढ़ रोड पर ईंटों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर अचानक असंतुलित होकर पहले एक पेड़ से टकराया और फिर एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। तत्पश्चात ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और इसके नीचे बाइक चालक दब गया। उसे गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया।
समाचारों के अनुसार ईंटों से भरा एक ट्रेक्टर जब बुड़ाना से रेवाड़ी की ओर आ रहा था तो रामगढ़ रोड पर वह अचानक असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराया। ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे एक बाइक चालक को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर होने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और उसके नीचे बाइक सहित चालक दब गया। टक्कर के बाद घायल को बचाने व अस्पताल पहुंचाने की बजाए ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने ट्रेक्टर के नीचे बाइक चालक को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। घायल की अभी पहचान नहीं हुई है।