For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-जगतगुरु ने समाज को दिखाया उन्नति एवं प्रेम का मार्ग : नवीन जिंदल

05:16 AM Dec 25, 2024 IST
haryana जगतगुरु ने समाज को दिखाया उन्नति एवं प्रेम का मार्ग   नवीन जिंदल
कैथल में मंगलवार को आयोजित ब्रह्मानंद जयंती समारोह में संगत को संबोधित करते सांसद नवीन जिंदल। -हप्र
Advertisement

कैथल, 24 दिसंबर (हप्र)
सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जगतगुरु ब्रह्मानंद ने हमेशा समाज को आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। उनका दिखाया मार्ग समाज में उन्नति के मार्ग को प्रशस्त कर रहा है। सांसद जिंदल जगतगुरु ब्रह्मानंद जयंती समारोह के अवसर पर जन्मभूमि मंदिर गांव चूहड़ माजरा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

Advertisement

उन्होंने अखिल विश्व कल्याणकारी शांति महायज्ञ में पहुंची संगत को बधाई देते हुए कहा कि वे स्वयं गुरु ब्रह्मानंद की शिक्षाओं का अनुसरण करते हैं। इससे उन्हें मजबूत इच्छा शक्ति और प्रेरणा मिलती है। गुरु जी की रचनाओं ने समाज में बदलाव लाने का काम किया। इसलिए बतौर सांसद एवं गुरु का अनुयायी होने के नाते उनका प्रयास है कि अपने इस गुरुधाम परिवार से साथ मिलकर जयंती के इस कार्यक्रम को विशाल और भव्य रूप दिया जाए। इसके लिए यहां शैड का निर्माण, संगत के लिए शौचालय एवं अन्य व्यवस्थाओं का होना जरूरी है। वे यहां की मैनेजमेंट के सदस्यों से बातचीत करके पूरा प्लान तैयार करेंगे। उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगले वर्ष तक इस दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा। आयोजन मंडल की ओर से उन्हें समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महात्मा जगदीशानंद, महात्मा कमलानंद, संत मां दर्शना देवी, साध्वी देव अभिलाषा, संजीव आनंद, चेयरमैन कर्मवीर कौल, जगत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप, रणधीर सिंह, धीरा राम, माला राम, श्यामलाल, मामू राम, मामचंद, डॉ. सुनील विजय, बलकार गोलन, देवेंद्र चीमा, दर्शन खनोदा, अमित टाया, रामदिया, संदीप ढुल, जसबीर सोलू माजरा व प्रदीप बधनारा उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement