For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-संत शिरोमणि के आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत : कल्याण

05:13 AM Dec 25, 2024 IST
haryana संत शिरोमणि के आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत   कल्याण
करनाल में मंगलवार को विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को धार्मिक ध्वज देते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

करनाल, 24 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने मंगलवार को जगत गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज के जन्मोत्सव पर विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने यहां अलग-अलग जगह आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डाली और जगतगुरु ब्रह्मानंद सरस्वती के आश्रम में शीश नवाया व सर्व समाज के लिए मंगल कामना की। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण गांव स्टौंडी, बसताड़ा, पूंडरी, अलीपुर खालसा, कैमला, कैमला बरसत रोड, कल्हेड़ी, डींगर माजरा, कुटेल, कुटेल ऊंचा समाना रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इसके साथ-साथ गांव कैमला में मुख्यमंत्री खेत खलियान योजना के तहत कैमला गांव से पूंडरी गांव तक जाने वाले रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस कार्य पर 32 लाख रुपये की लागत आएगी।
उन्होंने कहा कि हमें जगतगुरु संत शिरोमणि ब्रह्मानंद महाराज के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने मानवता के कल्याण के लिए जो संदेश दिया, उसी मार्ग पर हमें चलना चाहिए। उन्होंने समाज को एक नई दिशा देकर हर वर्ग को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया।
इस अवसर पर विशाल सिंह, राजपाल, सुरेंद्र, नरेंद्र, विक्रम, प्रवीण, विजय कुमार, श्यामलाल, अमित कुमार, पवन, सुरेश, बलवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement