रादौर, 14 जनवरी (निस)ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, सांगीपुर में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। स्कूल स्टाफ द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रितु सिंगला ने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि पूरे समाज मे सुख समृद्धि बनी रहे व सभी विकास के पथ पर अग्रसर हो, इसी उद्देश्य के साथ स्कूल परिसर में हवन व सुंदरकांड का पाठ किया गया। स्कूल प्रबन्धक समिति की प्रधान रंजना गोयल व महासचिव संजीव अग्रवाल ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हवन व सुंदरकांड के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।