सिरसा, 14 जनवरी (हप्र)संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) भारत व किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर देशभर में नयी कृषि नीति की प्रतियां फूंकी गयीं। भारतीय किसान एकता (बीकेई) द्वारा अध्यक्ष लखविंद्र सिंह की अध्यक्षता में गांवों में प्रतियां जलायी गयीं। लखविंदर सिंह सिरसा ने बताया कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित सभी मानी हुई मांगें लागू करवाने के लिए किसान आंदोलन पार्ट-2 खनौरी, शंभू और रतनपुर बॉर्डर पर 337 दिनों से लगातार चल रहा है। पिछले 50 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण-अनशन पर बैठे हैं। मोदी सरकार एमएसपी गारंटी कानून लागू की बजाय नई कृषि नीति लेकर आई है, जिससे की मंडीकरण पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी राज्य सरकारों से अपील की कि नई खेती नीति को रद्द किया जाए। वहीं, खारिया गांव से दलीप सहारण, हरपाल पूनिया, विजय पाल नैन, कमल न्योल, कमल नैन, विपिन नैन, अमन नैन, राजिन्द्र करीर, मुखराम भादू, राजकुमार ननदेवल, रायसिंह बांदर, रणवीर नैन, महेंद्र पेंसिया, गंगा विशन नैन, बलबीर कासनिया सहित ग्रामीणों ने नयी कृषि नीति की कॉपियां जला कर सरकार का विरोध किया।