मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-एसडीएम ने सुनीं डिपो होल्डरों की समस्याएं, दिये निर्देश

04:07 AM Jan 09, 2025 IST
होडल में बुधवार को डिपो होल्डरों के साथ बैठक करते एसडीएम रनवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार। -निस

होडल, 8 जनवरी (निस)
एसडीएम होडल रनवीर सिंह लोहान ने होडल, हसनपुर डिपो होल्डरों के साथ बैठक कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर खाद्य एवम आपूर्ति सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार भी मौजूद थे। एसडीएम रनवीर सिंह ने कहा कि डिपो होल्डर सरकार के दिशानिर्देशानुसार कार्ड धारकों को दिए जाने वाले राशन का सही तरीके से वितरण करें। सभी डिपो होल्डर डिपुओं में अमीराें द्वारा बनवाए बीपीएल कार्डों की लिस्ट तैयार कर प्रशासन को भेजें, ताकि उनके राशन कार्डों को काट कर गरीब नागरिकों को इसका लाभ प्रदान किया जा सके।
सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि डिपुओं पर इस माह सरसों का तेल लेट आने के कारण ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 8 जनवरी तक दिसंबर माह के सरसों के तेल का वितरण कराया गया।

Advertisement

Advertisement