होडल, 8 जनवरी (निस)पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल में एनएसएस शिविर के छठे दिन बुधबार को सफाई अभियान चलाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनएसएस ऑफिसर दिनेश कुमार सैनी के नेतृत्व में बच्चों को नाश्ता करवाने के उपरांत हरिजन बस्ती और सती सरोवर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। बच्चे विद्यालय से पर्यावरण की स्वच्छता को बनाए रखने की आवश्यकता के साथ एक रैली के रूप में हरिजन बस्ती और सती सरोवर पर पहुंचे तथा वहां स्वच्छता अभियान चलाया।सती सरोवर पर प्रवक्ता डॉक्टर पुनीत मक्कड़, दिनेश कुमार सैनी, एक्टविटी इंचार्ज बबीता सौरोत, सर्वेश कुमारी, पुष्पा सैनी बच्चों के साथ मौजूद रहे। बच्चों को हरीश चंद डीटीसी (स्काउट) द्वारा ड्रॉ हिच, मर्लिन स्पाइक हिच एवं स्कैफोल्ड नॉट व हिच के बारे में जानकारी तथा उसके प्रयोग भी बताए। इस अवसर पर जयश्री, करिश्मा, निशा, पायल, हेमलता, भारती, मुस्कान, तुलसी, अंजू, आशा, मनीषा, भावना खुशबू इत्यादि लड़कियों ने सफाई कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।