चरखी दादरी, 8 जनवरी (हप्र)समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत पर की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित नागरिक को भी दी जाए ताकि उन्हें बार-बार शिविर में न आना पड़े। साथ ही सभी शिकायतों पर तत्परता के साथ कार्यवाही की जाए। यह बात एसडीएम नवीन कुमार व सिटीएम आशीष सांगवान ने बुधवार को समाधान शिविर में आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समस्या पर की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित नागरिक को भी दी जाए ताकि उनको दोबारा से शिविर में आने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में ये शिविर कारगर साबित हो रहे हैं।