Haryana : ईमेल भेजकर दी डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
04:47 AM Dec 21, 2024 IST
फरीदाबाद, 20 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-81 स्थित डीपीएस स्कूल को ईमेल भेजकर शुक्रवार सुबह किसी ने बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई और छात्रों व कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची डॉग और बम स्क्वायड के साथ आसपास के थाना की पुलिस दिनभर गहन जांच अभियान चलाया। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार स्कूल में अनजान आईडी से ईमेल किया गया था। इसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। साथ ही करीब 50 हजार अमेरिकन डॉलर की मांग की। ईमेल भेजने वाले ने प्रबंधन को बताया कि उन्हें मांग के अमेरिकन डॉलर को 48 घंटे के अंदर ट्रांसफर करने को कहा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 50 हजार अमेरिकन डॉलर के रूप में करीब 44 लाख रुपये की मांग की।
Advertisement
Advertisement