Haryana-इंसेंटिव न मिलने से भड़के कंपनी कर्मचारी
गुरुग्राम, 8 जनवरी (हप्र)
गुरुग्राम में मारुति की सबसे बड़ी एजेंसी पास्को के सेक्टर-18 ब्रांच में कर्मचारियों ने दिसंबर का इंसेंटिव न मिलने पर हड़ताल कर दी। पास्को एजेंसी के बाहर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी अनु यादव और निखिल ने बताया कि एजेंसी में शुरू से ही ज्यादा काम करने ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए कंपनी अपने कर्मचारियों को इंसेंटिव देती है। लेकिन दिसंबर की सैलरी जब 6 जनवरी को मिली तो उसमें इंसेंटिव नहीं जोड़ा गया था। पूछताछ करने पर एचआर बीपी छिल्लर का कहना है कि कंपनी अब इंसेंटिव नहीं देगी। अपना हिसाब कर लें। कर्मचारियों का कहना है कि वे इंसेंटिव के साथ ही हिसाब करने को तैयार हैं।
कंपनी में हड़ताल को देखते हुए प्रबंधन ने पुलिस बुला ली। पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों को एजेंसी के बाहर धरना-प्रदर्शन न करने की सलाह दी।
नाराज कर्मचारियों का कहना है कि एक तरफ तो कर्मचारियों को इंसेंटिव के लिए मना कर दिया गया है जबकि कंपनी प्रॉफिट में है। अब कहा जा रहा है कि दिसंबर में घाटा हुआ है। कर्मचारियों ने मालिक की पत्नी पर भी आरोप जड़े।
वहीं, पत्रकारों के सामने ही पास्को की एचआर बीपी छिल्लर ने इंसेंटिव देने से मना कर दिया। नाराज कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें शुरू से ही इंसेंटिव दिया जा रहा था जिससे उनका घर का खर्चा पूरा चल जाता था सैलरी से तो उनका खर्च नहीं चलेगा ऐसे में कंपनी उन्हें धोखा दे रही है।