For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम में वंचित बच्चों को स्कूल तक लाने काे जीरो ड्रॉप आउट मिशन शुरू

01:48 AM Jan 11, 2025 IST
गुरुग्राम में वंचित बच्चों को स्कूल तक लाने काे जीरो ड्रॉप आउट मिशन शुरू
गुरुग्राम में सर्वे करती टीम। हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 10 जनवरी (हप्र)शिक्षा से वंचित बच्चों के भविष्य को सुधारने के हैश टैग जीरो ड्रॉप आउट मिशन ने अनोखी पहल की है। यह निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत निपुण गुरुग्राम मिशन एवं मैजिक बस फाउंडेशन की मुहिम है। ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा के मंदिर तक पहुंचाने के लिए शिक्षक धरातल पर इस कार्य को मिशन के रूप में कर रहे हैं।
Advertisement

जीरो ड्रॉप आउट मिशन में उन बच्चों से सीधा संपर्क किया जाता है, जो किसी कारण से शिक्षा से वंचित रह गए हैं। अभी स्कूल से बाहर हैं और कहीं पर पढ़ते नहीं हैं। जीरो ड्रॉप आउट मिशन 9 जनवरी से शुरू हुआ, जो 15 जनवरी तक चलेगी। कोई भी अध्यापक अपने क्षेत्र में सर्वे करने के बाद बच्चों का दाखिला करवाकर इसमें आहुति डाल सकता है। सभी अध्यापक गुरुग्राम जिले के विभिन्न स्कूलों के आसपास या अन्य क्षेत्र में रहने वाले ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ना सुनिश्चित करेंगे। निपुण हरियाणा मिशन के नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि मुहिम में अध्यापक, एबीआरसी, वोकेशनल वॉलेंटियर एनजीओ, फाउंडेशन, सरपंच, पार्षद, मेंबर, ग्रामवासी जुड़कर मुहिम को सफल बनाने में सहयोग कर सकते हैं। ड्रॉप आउट मिशन पूरे राज्य में चलाया जा रहा है।

गुरुग्राम में विशेष तौर पर हैश टैग जीरो ड्रॉप आउट मिशन के साथ-साथ हैश टैग गर्ल्स एजुकेशन मुहिम भी चलाई जा रही है। यहां अप्रवासी बच्चे बहुत ज्यादा संख्या में हैं। उन्हें मुख्य धारा में जोड़ना जरूरी है। ये बच्चे अभी तक स्कूल से बाहर हैं। अगर थोड़ा सा भी प्रयास कर किसी भी बच्चे को स्कूल में ला पाते हैं तो हम उसके भविष्य को सुधार करने का काम करते हैं।

Advertisement

पास के स्कूल में दाखिला दिया जाएगा

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय अवॉर्डी शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि यह डाटा हम विभिन्न स्कूलों के क्लस्टर मुखिया एवं स्कूल मुखिया के साथ साझा करेंगे, जिससे इन बच्चों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पास के स्कूल में दाखिला किया जा सके। गूगल फॉर्म के माध्यम से हर बच्चे की आवश्यक जानकारी इकट्ठी की जा रही है। यह जानकारी सभी के साथ सर्वे के बाद जल्द सभी के साथ साझा की जाएगी। एबीआरसी सोनम यादव ने बताया कि इस मुहिम में क्यूआर कोड स्कैन कर जीरो ड्रॉप आउट मिशन के वाट्सअप ग्रुप में जुड़ सकते हैं। एक दिन का श्रमदान कर एक बच्चे के भविष्य को बदला जा सकता है।

Advertisement
Advertisement