मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-अग्रवाल वैश्य समाज ने शुरू किया ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बैंक

04:18 AM Jan 19, 2025 IST
भिवानी में शनिवार को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बैंक का शुभारंभ करते अग्रवाल समाज के लोग। -हप्र

भिवानी, 18 जनवरी (हप्र)
सिलिकोसिस और दमा जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए अग्रवाल वैश्य समाज ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बैंक की स्थापना की है। इस बैंक का लोकार्पण प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. सुरेश गुप्ता ने किया।
लोकार्पण समारोह में डॉ. गुप्ता ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आजकल लोग अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करते हैं और समय पर चिकित्सक की सलाह नहीं लेते। इसके कारण कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं।
कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने इस पहल को समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बैंक जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाएगा।
अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा स्थापित यह बैंक प्रथम चरण में 5 लीटर क्षमता वाले 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ शुरू किया गया है। यह सुविधा विशेष रूप से सिलिकोसिस और दमा पीड़ित मरीजों की ऑक्सीजन जरूरतों को पूरा करने के लिए उपलब्ध कराई गई है।
मरीज के परिजन बैंक से कंसन्ट्रेटर एक निश्चित अवधि के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
इन अवसर पर नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. के. एम. गोयल, डॉ. एल. बी. गुप्ता, डॉ. नितीश गोयल, प्रवीन गर्ग, अजय सराफ, विष्णु केडिया, पवन अग्रवाल, सतीश वैद्य, विकास अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement