हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने विधायक राजेश नागर को सौंपा ज्ञापन
बल्लभगढ़, 20 जुलाई (निस)
हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा संबंधित बीएमएस के तत्वावधान में जिला में हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने तिगांव के विधायक राजेश नागर को नियमितीकरण पॉलिसी बनाने बारे मांग पत्र सौंपा। विधायक ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे उनकी मांगों के बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बातचीत करेंगे।
हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने विधायक को अपनी मांगों बारे अवगत करवाते हुए कहा कि हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन अनुबंध के आधार पर कार्यरत लगभग पांच हजार हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स का संगठन है जो हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमितीकरण बारे निरंतर प्रयास कर रहा है। अपनी एक सूत्रीय मांग रखते हुए उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, मिशन, केंद्रीय स्कीम, निकायों व निगम (हारट्रोन इन हाउस आदि) में हारट्रोन के माध्यम से अनुबंध आधार पर कार्यरत लगभग पांच हजार हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमितिकरण करने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी करे।