For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने सीएम आवास का घेराव टाला

06:43 AM Jul 21, 2024 IST
हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने सीएम आवास का घेराव टाला
Advertisement

पंचकूला, 20 जुलाई (हप्र)
नियमितीकरण की पॉलिसी बनाने के लिए सभी हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने सामूहिक अवकाश लिया, जिसमें 500 से अधिक संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स निर्झर वाटिका सेक्टर-5 पंचकूला में एकत्रित हुए। इस मौके पर हरियाणा के अलग-अलग जिले के आईटी प्रोफेशनल्स ने अपने जिले के सभी विधायकों को ज्ञापन दिया। इसके बाद सरकार द्वारा संगठन के सदस्यों को वार्ता के लिए बुलाया गया। बैठक में बीएमएस के उत्तर क्षेत्र प्रभारी पवन व प्रदेश महामंत्री हवा सिंह मेहला की मध्यस्थता में राज्य प्रधान विरेंद्र कुमार ढांडा के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग वी उमाशंकर, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के साथ हुई। सदस्यों ने बताया कि बैठक में सरकार द्वारा 15 अगस्त से पहले नियमितीकरण की पॉलिसी लाने का समय दिया और साथ में यह भी कहा कि सरकार नहीं चाहती कि वर्ष 2014 की तरह लचीली पालिसी जारी की जाए, जिसे कोर्ट में चैलेंज किया जा सके, इसलिए राज्य कार्यकारिणी व सभी जिला कार्यकारिणियों की सहमति से हमने जो 21 जुलाई को मुख्यमंत्री कार्यालय चंडीगढ़ के घेराव
की कॉल दी थी, उसे 15 अगस्त तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। अगर सरकार ने 15 अगस्त तक मांगों को पूरा नहीं किया तो कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी और 16 अगस्त के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement