मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ताईक्वांडो में हर्षित ने स्वर्ण व लावण्या ने जीता रजत पदक

08:01 AM Sep 27, 2024 IST
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए अतिथिगण। -हप्र

रेवाड़ी, 26 सितंबर (हप्र)
हाल ही में डीएवी स्टेट लेवल गेम्स में डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हर्षित ने स्वर्ण व लावण्या ने रजत पदक जीते हैं। ये दोनों खिलाड़ी अब राष्ट्र स्तरीय गेम्स में भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को स्कूल पहुंचने पर सम्मानित किया गया। स्कूल प्राचार्य नरेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि ताईक्वांडो की अंडर-14 में कक्षा 9वीं के हर्षित गुलिया ने जहां स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, वहीं ताईक्वांडो की अंडर-19 में कक्षा 11वीं की छात्रा लावण्या ने रजत पदक प्राप्त किया है। अब ये बच्चे राष्ट्र स्तर की मुकाबलों में भाग लेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि सीबीएस क्लस्टर लेवल गेम्स में 12वींं की छात्रा गरिमा ने डिस्कस थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement