वेदांता स्कूल के हर्ष ने राष्ट्रीय खेलों में किया शानदार प्रदर्शन
नरवाना, 19 जनवरी (निस)
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र हर्ष ने हाल ही में पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर्ष ने अपनी मेहनत और उत्कृष्ट कौशल से न केवल अपने स्कूल, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन हर्ष ने अपनी लगन और आत्मविश्वास के दम पर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य वीना डारा ने हर्ष को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा, हर्ष की यह सफलता पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उनकी मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन और चेयरमैन रवि श्योकंद ने हर्ष को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विद्यालय की कराटे अकादमी में बच्चों को आत्मरक्षा और कराटे का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अकादमी का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकें।
कोच कमलदीप और सुनील मोर ने हर्ष की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके निरंतर प्रशिक्षण और मेहनत का परिणाम है। कोच बच्चों को बुनियादी कराटे मूव्स, आत्मरक्षा तकनीक और अनुशासन के महत्व का प्रशिक्षण देते हैं, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।
हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को दिया। विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष को उनकी इस उपलब्धि पर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।