मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हररायेपुर ढेला वाया गुरुमाजरा सड़क खस्ता

07:44 AM Aug 26, 2024 IST
हररायेपुर ढेला वाया गुरुमाजरा सड़क में जय भवानी उद्योग के सामने भरा पानी। -निस

बीबीएन, 25 अगस्त (निस)
किशनपुरा और ढेला पंचायत को आपस मे जोड़ने वाली हररायेपुर ढेला वाया गुरुमाजरा सड़क खस्ता हाल है। यहां गड्ढों में कई जगह पानी भरा है। ऐसे में वाहन चालक परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब यह सड़क बनी थी तो इस रोड को आदर्श रोड कहा जाता था। लेकिन पिछले करीब डेढ़ दो साल में विभाग द्वारा मुरम्मत तो बहुत दूर की बात गड्डों में मिट्टी तक नही डाली गई। परिणामस्वरूप आज यह आलम है कि करीब यह तीन किलोमीटर मार्ग गड्डों में तबदील होने कारण जगह जगह तालाब का रूप धारण कर चुका है। सड़क जहां से शुरू होती है हररायेपुर से ही गड्ढों का आलम शुरू हो जाता है। न पूर्व प्रधान नसीब सिंह, अमरजीत गिल, जयपाल, शामलाल, नरेश कुमार, सरवन लाल, लायक राम, सुभाष शर्मा, संदीप, पंच भूपेश कुमार ने बताया कि इस रोड की हालात विभाग की लापरवाही का खमियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नही। उन्होंने इसकी मरम्मत करवाने की मांग की। किशनपुरा पंचायत के प्रधान सुरजन सैनी ने कहा कि विभाग को इस सड़क की समस्या के बारे में बता चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती। पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बताया कि दोनों बार जब भाजपा सत्ता में आई इस सड़क को चौड़ा कर एक आदर्श रोड बनाया गया था, लेकिन अब इसकी ही नहीं बाकी सड़कों की हालात भी खराब है। बीबीएन डीए के एक्सईएन सुमित आज़ाद ने बताया कि सड़कों की मरम्मत और अन्य कार्य के लिए 63 लाख की लागत से टेंडर अवार्ड हो चुका है। इसके तहत लेही सड़क की मरम्मत शुरू हो चुकी है। तारकोल डालने का कार्य मौसम साफ होते ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत प्राथमिकता से करवाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement