मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खोखे हटाने के आदेश से परेशान दुकानदारों के हक में उतरे हरजीत ग्रेवाल

07:26 AM Mar 18, 2025 IST
featuredImage featuredImage

राजपुरा,17 मार्च (निस)
राजपुरा पटियाला रोड़ पर पिछले 50 वर्ष से ज्यादा समय से खोखे चला रहे दुकानदारों के समर्थन में हरजीत ग्रेवाल उतर आये हैं। सताधारी नेताओं के आदेश पर प्रशासन की ओर से इन खोखों को हटाने के लिये कहा गया था। जिसके बाद दुकानदारों का रोज़गार छिनने की कोशिशों के आरोप लग रहे थे। सोमवार को परेशान दुकानदारों से मिलने के लिये भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य स हरजीत ग्रेवाल पहुंचे। ग्रेवाल ने दुकानदारों का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस का डटकर विरोध करेगी। लगभग दो सौ दुकानदारों के साथ जुड़े एक हज़ार से ज्यादा परिवारों की रोजी- रोटी किसी कीमत पर छीनने नहीं दी जायेगी।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुये हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि लोगों को रोजगार की गांरटियां देने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के नेता खोखों में बैठ कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वालों का रोजगार छीनने की कोशिश कर रही है। टाउन के बीच सिक्स लेन बनाने का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है, अगर यह बनेगी तो यह पहले बाहर नेशनल हाईवे बनेगा। क्योंकि राजपुरा का जो रेलवे ओवर ब्रिज है वह पहले ही सिंगल रोड है । उन्होंने कहा कि खोखे हटाने का डर दिखा कर सताधारी नेताओं की ओर से प्रत्येक खोखे वाले से लाखों रूपये लूटने का प्लान बनाया गया है। हरजीत ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री भगंवत मान से अपील करते हुये कहा कि भ्रष्ट विदायकों पर नकेल कसे नहीं तो विधानसभा चुनावों में एक भी विधायक आम आदमी पार्टी का नहीं जीतेगा।
इस मौके पर आज़ाद मार्किट सोसिएशन के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि खोखों में 200 दुकानदार हैं, हर दुकानदार के साथ पांच से दस व्यक्ति कार्य करते हैं उनके भी परिवार हैं,अगर किसी परिवार के सदस्य ने उक्त सताधारी नेताओं से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली तो यह नेता ही जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर विजय कुमार के अलावा राज कुमार,काला, रजिंदर कमार, जसवीर सराऊ सहित बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement