हारीडा ने जीता रास्ता अवार्ड-2024
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा ग्रामीण सड़क अवसंरचना एवं विकास एजेंसी (हारीडा) ने प्रोजेक्ट प्रबंधन में उत्कृष्टता की श्रेणी में प्रतिष्ठित रास्ता अवार्ड-2024 अपने नाम किया है। यह पुरस्कार हरियाणा लोक निर्माण (बी एंड आर) विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन में दिया गया, जिसमें प्रमुख योगदान अनुराग अग्रवाल (एसीएस, पीडब्ल्यूडी), राजीव यादव (प्रमुख इंजीनियर, सड़कें), और योगेश मोहन मेहरा (प्रमुख अभियंता, पीएमजीएसवाई) का रहा। हारीडा को यह पुरस्कार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण सड़कों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नवाचार, और समय पर परियोजनाओं के प्रबंधन के लिए दिया गया। उल्लेखनीय है कि एजेंसी ने 2014-15 में 1000 किमी और 2020-21 एवं 2021-22 में 2500 किमी सड़कों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया। योगेश मोहन मेहरा और वरुण गुप्ता ने मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया।