23 जुलाई को 'हरी चुनरी चौपाल' कार्यक्रम तोड़ेगा रिकॉर्ड : लितानी
नारनौल, 18 जुलाई (हप्र)
जननायक जनता पार्टी द्वारा 23 जुलाई को गांव नायन में हरी चुनरी चौपाल के तहत जनसभा आयोजित की जाएगी। जिसकी तैयारियों को लेकर जजपा नेताओं ने नलवाटी क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को हरी चुनरी चौपाल में आने का न्यौता दिया।
इस संबंध में जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, महिला प्रदश अध्यक्ष शीला भ्याना, प्रदेश सचिव निर्मला रेड्डू के अलावा नांगल चौधरी हल्का के अध्यक्ष हजारीलाल लंबोरा, पार्षद संदीप भांखर व कार्यालय सचिव वीरेंद्र घाटासेर मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी ने गांव सरेली व घाटासेर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जेजेपी नेत्री सावित्री देवी की अगुवाई में 71वां हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम होने जा रहा है।
इसकी सफलता के लिए नांगल चौधरी हलके से जुड़ी महिलाओं को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि इन जनसभा में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को रखा जा सके और उन्हें उनके हक अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके। यह जनसभा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला के दिशा-निर्देश पर इस जनसभा को विधायक नैना चौटाला संबोधित करेगी। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी यह जनसभा जिला में ऐतिहासिक होगी ।