मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर के हार्दिक ने एनडीए में पाया ऑल इंडिया में दूसरा रैंक

09:02 AM Oct 28, 2024 IST
यमुनानगर का हार्दिक गर्ग अपने परिजनों के साथ जिन्हें ऑल इंडिया में एनडीए परीक्षा में सेकेंड रैंक हासिल हुआ है। -हप्र

सुरेंद्र मेहता/हमारे प्रतिनिधि
यमुनानगर, 27 अक्तूबर
यमुनानगर के 17 वर्षीय हार्दिक गर्ग ने एनडीए की यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हार्दिक गर्ग की इस सफलता पर परिजनों में भारी खुशी है। रिश्तेदार उन्हें जाकर बधाइयां दे रहे हैं। डॉक्टर दिनेश गर्ग के बेटे हार्दिक गर्ग का जन्म 8 दिसंबर 2006 को यमुनानगर में हुआ। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुकंद लाल नेशनल पब्लिक स्कूल में प्राप्त की। इसके बाद कोचिंग के लिए वह 2 साल तक चंडीगढ़ में रहे। उसके बाद आरएमसी देहरादून में आठवीं से 12वीं कक्षा पास की और एनडीए का एग्जाम दिया जिसमें ऑल इंडिया में यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड रैंक हासिल किया। हार्दिक गर्ग ने इसके लिए अपने परिजनों, टीचर, कमांडेड के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया है। हार्दिक ने बताया कि अब दिसंबर में उनकी 3 साल की ट्रेंनिंग पुणे में शुरू होगी। उसके बाद केरल में 1 साल की ट्रेनिंग होगी। हार्दिक के पिता डॉ. दिनेश गर्ग और माता दीपिका गर्ग का कहना है कि उनके बेटे हार्दिक को बचपन से ही मिलिट्री में जाकर देश सेवा करने का जज्बा था। और उसी को लेकर वह दिन-रात परिवार में बात करता रहता था और उसी को लेकर उसने तैयारी की जिसमें सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि हार्दिक बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। वह जो भी लक्ष्य निर्धारित करता है उसमें सफलता हासिल करता रहा है।

Advertisement

Advertisement