मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेहनत से पाया मुकाम : जीयू के दो छात्र बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

07:05 AM Aug 04, 2023 IST

गुरुग्राम, 3 अगस्त (हप्र)
गुरुग्राम विवि के साइकोलॉजी एवं इंजीनियरिंग विभाग के छात्र अजीत कुमार और कर्ण आर्य ने अपनी प्रतिभा के दम पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। अजित ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यूपीएससी की ओर से आयोजित सीडीएस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन एवं 5 दिन में हुए एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है । वहीं दूसरी ओर कर्ण आर्य ने भी अपने अथक प्रयास के बल पर 5 दिन में हुए एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर सफलता प्राप्त करते हुए सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया।
गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि दोनों छात्रों ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर माता पिता, गांव के साथ विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन किया है। कुलपति ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्र का कठोर परिश्रम ही उसको लक्ष्य की प्राप्ति करा सकता है। अतः प्रत्येक छात्र को अजीत और कर्ण से प्रेरणा लेते हुए अपनी उन्नति के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। इस मौके पर साइकोलॉजी विभाग की चेयरपर्सन डॉ. गायत्री रैना ने भी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Advertisement

Advertisement