For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरभजन मान का ‘उम्मीद दा सफर’ कल

08:42 AM Apr 01, 2024 IST
हरभजन मान का ‘उम्मीद दा सफर’ कल
Advertisement

चंडीगढ़, 31 मार्च (ट्रिन्यू)
रानी ब्रेस्ट कैंसर ट्रस्ट (आरबीसीटी) एनजीओ अपने वार्षिक फंडरेजर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। चंडीगढ़ के सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में 2 अप्रैल को होने वाले इस प्रोग्राम में प्रसिद्ध पंजाबी गायक एवं अभिनेता हरभजन मान प्रस्तुति देंगे। वे 13 साल बाद एक बार फिर आरबीसीटी के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। आरबीसीटी पिछले 17 वर्षों से स्तन और सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम रहा है। आरबीसीटी की ओर से पिछले वर्षाें में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेलिब्रिटी गायक गुरदास मान, सतिंदर सरताज, रेखा भारद्वाज, नूरां सिस्टर्स, जस्सी गिल और बबल राय प्रस्तुति दे चुके हैं। हरभजन मान ने वर्ष 2011 में एनजीओ के लिए कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement