मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हरियाणा में 11 से 15 तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

08:37 AM Aug 10, 2024 IST

चंडीगढ़, 9 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बताया कि 11 से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान हर दिन एक एंकर डिपार्टमेंट होगा। इसकी देखरेख में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। अभियान में राज्य सरकार के मंत्री तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। मुख्य सचिव शुक्रवार को चंडीगढ़ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे।
प्रसाद ने कहा कि 11 अगस्त को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विकास एवं पंचायत विभाग, 12 अगस्त को स्कूल शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा विभाग, 13 अगस्त को खेल एवं युवा मामले विभाग, 14 अगस्त को पुलिस विभाग बतौर एंकर डिपार्टमेंट कार्यक्रम की देखरेख करेंगे। 15 अगस्त को अमृत सरोवरों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे, जहां तिरंगा फहराया जाएगा और पेड़ भी लगाए जाएंगे। वहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश भी सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि मिशन मोड में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलेगा। इसके अंतर्गत 16 अगस्त को 51 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए एनसीसी और एनएसएस समेत पंच-सरपंचों और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में लग रहे समाधान शिविरों में जन शिकायतों के निपटान के लिए उपायुक्तों और विभिन्न विभागों ने अच्छा काम किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement