वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल में हैंडराइटिंग कैंप का आयोजन
नरवाना, 16 दिसंबर (निस)
वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल, बसंत विहार में पहली से चौथी तक के छात्रों के लिए एक विशेष हैंडराइटिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुरुक्षेत्र से आए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट यशवीर और उनकी टीम ने छात्रों को बेहतर लेखन कौशल के लिए प्रशिक्षित किया। कैंप के दौरान छात्रों ने कई प्रायोगिक अभ्यास किए, जिससे उनकी लेखन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ। इस विशेष सत्र में विद्यालय के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे ताकि वे इन तकनीकों को अपनी शिक्षण पद्धति में शामिल कर सकें और छात्रों को निरंतर मार्गदर्शन दे सकें। विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप नैन ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की हैंडराइटिंग में सुधार करना उनके शिक्षा और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह कैंप न केवल उनके लेखन कौशल को बढ़ाएगा बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।