For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बहादुरगढ़ में हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक उत्सव शुरू

09:01 AM Oct 22, 2024 IST
बहादुरगढ़ में हस्तशिल्प एवं सांस्कृतिक उत्सव शुरू
Advertisement

बहादुरगढ़, 21 अक्तूबर (निस)
शहर के सेक्टर-6 के कम्युनिटी सेंटर में नाबार्ड द्वारा प्राचीन कारीगर एसोसिएशन बोंदवाल परिवार व अन्य संगठनों के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय कला एवं शिल्प उत्सव सहप्रदर्शनी सोमवार को शुरू हो गई। देशभर से 90 से ज्यादा शिल्पकार, बुनकर इसमें भाग ले रहे हैं। विशेष बात यह है कि उज्बेकिस्तान के 6 शिल्पकार भी इसमें भाग ले रहे हैं। 30 अक्तूबर तक हर रोज सुबह 11 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक प्रदर्शनी चलेगी।
सोमवार को नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी व डीएमसी प्रवेश कादयान ने दीप प्रज्ज्वलित कर आर्ट एंड क्राफ्ट मेले का शुभारंभ किया। मेला आयोजन कमेटी के सदस्यों ने उनका यहां पहुंचने पर बुक्का भेंट कर सम्मान किया। मेले का अवलोकन करते हुए डीएमसी परवेश कादयान ने कहा कि इस तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट मेले का आयोजन करने से लघु उद्योग को बढ़ावा मिलता है। इस तरह के मेले निरंतर लगते रहने चाहिए। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने मेले में लगे सभी स्टॉलों पर जाकर उन पर लगे उत्पादों का अवलोकन करते हुए हस्तशिल्प कलाकारों की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि आसपास के क्षेत्र के लोगों में इस मेले में आकर खरीदारी करने को लेकर उत्सुकता बनी रहती है। इस मौके पर नाबार्ड के डीडीएम अंकित दहिया, सीजीएम निवेदिता, पद्मश्री दिलशाद हुसैन, एमएसएमई ज्वांइट डायरेक्टर सुदर्शन, एडी नीलिमा, जेई संदीप कौशिक, जेई नीरज, शिवकुमार गुप्ता आरएसओ, पार्षद राजेश तंवर, पार्षद सत्यप्रकाश छिक्कारा, राजेंद्र, रोहित नेगी, मनमोहित गुप्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement