मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकलांग अधिकार मंच ने किया कमेटी का गठन, ज्ञापन सौंपा

07:01 AM Aug 28, 2023 IST
रोहतक में रविवार को तहसीलदार मनोज कुमार को मांगों का ज्ञापन सौंपते विकलांग अधिकार मंच के पदाधिकारी। -हप्र

रोहतक, 27 अगस्त (हप्र)
विकलांग अधिकार मंच रोहतक ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। तहसील मनोज कुमार ने पुणे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इससे पूर्व, रविवार को विकलांग अधिकार मंच रोहतक का कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय मानसरोवर पार्क में हआ। सम्मेलन में एक 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। विनोद भालोठ को अध्यक्ष और दिनेश बलियाना को सचिव चुना गया।
सम्मेलन में सभी विकलांगों को 5 हजार मासिक पेंशन देने, विकलांगों के आरक्षित रिक्त पदों को भरने, निःशुल्क बस पास सुविधा सुनिश्चित करने, आटो में 10 रुपए किराया करने, सभी विकलांगों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने, सस्ती दरों पर रोजगार के लिए ऋण देने, एक निश्चित अवधि में विकलांगों की बहुआयामी समस्याओं के निदान के लिए कैम्प लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर विकलांगों कि सुगम पहुंच के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
बाद में, सम्मेलन में तहसीलदार मनोज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज कुमार ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों तक इन मांगों को पहुंचाकर हरसंभव निदान के प्रयास करेंगे। सम्मेलन को विकलांग अधिकार मंच के राज्य सलाहकार नरेश कुमार, श्रीभगवान, रविन्द्र खत्री, सुभाष, नवीन सैनी, रणधीर पटवारी और संदीप ने सम्बोधित किया।

Advertisement

Advertisement