अवैध रूप से बने 4 भवनों पर चला हथौड़ा
गुरुग्राम, 16 जून (हप्र)
डीटीपी इंफोर्समेंट ने शुक्रवार को तोड़फोड़ अभियान चलाया और अवैध रूप से बने 4 और बड़े भवन तोड़ दिए हैं।
डीटीपी इंफोर्समेंट मनीष शर्मा ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए और अनुमति के बिना कोई भी निर्माण करना गलत है। ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इसके तहत सेक्टर 53 में सरस्वती कुंज में भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई और मकान नंबर 88 ए स्किल्ड पार्किंग और 4 फ्लोर को तोड़ दिये। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इसी कॉलोनी में स्किल्ड पार्किंग और 3 फ्लोर 87 ब को भी तोड़ा गया है। इसके अलावा एक अन्य निर्माणाधीन मकान की बाउंड्री वॉल और भवन तोड़ दिया गया है। गौर हो कि प्रदेश सरकार ने स्टिल्ट पार्किंग और 4 फ्लोर निर्माण पर हाल ही में रोक लगा दी थी। उसके बावजूद लोग अवैध निर्माण्ा करने में लगे हुए हैं। जिन्होंने पहले नक्शा पास करा लिए थे, उनके निर्माण में कोई दिक्कत नहीं है। डीटीपी इंफोर्समेंट ने अधिकारियों को पत्र लिखकर पूछा है कि स्टिल्ट पार्किंग और 4 फ्लोर के कितने नक्शे पास किए गए हैं। यह भी सूचना तहसीलों से मांगी गई है कि इस तरह के कितने फ्लोर की रजिस्ट्री हुई है।